केंद्रीय कर्मचारियों को त्यौहारों का तोहफा देते हुए केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता (DA Hike) को 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का ऐलान किया है. महंगाई भत्ते में हुई 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फायदा 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों को मिलने वाला है.
नई दिल्ली, डेस्क || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा बड़ा तोहफा देते हुए, महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान कर दी है. केंद्र सरकार के इस फैसले का सीधा लाभ 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और लगभग 62 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है. वहीं इससे पहले मार्च में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए, इसे (DA) बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया था.
अनुमान लगाया जा रहा है कि, केंद्र सरकार के इस निर्णय के बाद 8,000 रूपये सैलरी वाले कर्मचारियों की सैलरी 8,720 रूपये हो जाएगीं. जबकि महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद 25,000 रूपये वेतन वाले कर्मचारियों की सैलरी में 1,000 रुपये प्रतिमाह और 50,000 बेसिक सैलरी में 2,000 रुपये हर महीने की बढ़ोतरी होगी.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, “केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है.”