न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री से मिले S Jaishankar, यूक्रेन युद्ध और इंडो-पैसिफिक पर हुई चर्चा

Share

भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर (S Jaishankar) ने आज न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री नानाया महुता (Nanaia Mahuta) से मुलाकात की है. इस दौरान इंडो-पैसिफिक, यूक्रेन युद्ध और अन्य कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई.

S Jaishankar meets New Zealand Foreign Minister-68

नई दिल्ली, डेस्क || विदेश मंत्री के रूप में पहली बार न्यूजीलैंड पहुंचे एस.जयशंकर (S Jaishankar) ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री नानाया महुता से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों के बीच यूक्रेन युद्ध (Ukraine war), इंडो-पैसिफिक, कोरोना और न्यूजीलैंड में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को लेकर चर्चा हुई है.

एस.जयशंकर ने मीटिंग के बाद अपने ट्वीट में लिखा कि, “आज दोपहर न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री नानाया महुता (Nanaia Mahuta) के साथ गर्मजोशी के बातचीत हुई. इस दौरान इंडो-पैसिफिक और यूक्रेन संघर्ष जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई है. परंपरा और संस्कृति का सम्मान करने वाले दो देश अपने समकालीन संबंध को ओर ज्यादा मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.” इसके अलावा जयशंकर ने न्यूजीलैंड विदेश मंत्री के सामने कोरोना प्रभावित भारतीय छात्रों के मुद्दे को उठाया और अब न्यूजीलैंड में पढ़ाई करने वाले छात्रों को जल्दी से वीजा देने को लेकर आग्रह किया. विज्ञान, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे कई अन्य विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए न्यूजीलैंड दूसरा बड़ा स्रोत है.

वहीं मीटिंग में हिंद और प्रशांत महासागर में चीन के बढ़ते सैन्य युद्धाभ्यास और विवादित दावों को लेकर भी बातचीत हुई है. चीन दक्षिण चीन सागर और ताइवान, फिलीपींस, ब्रुनेई, मलेशिया एव वियतनाम के कुछ इलाकों पर अपना दावा करता है. दक्षिण चीन सागर में अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए चीन ने कई कृत्रिम द्वीप और सैन्य प्रतिष्ठान बनाए हैं.

इससे पहले बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारतीय मूल की न्यूजीलैंड सामुदायिक व स्वैच्छिक क्षेत्र, विविधता, जातीय समुदाय और युवा मंत्री प्रियंका राधाकृष्णन से मुलाकात की थी.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग