Ajit Pawar: बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी CM अजित पवार का बड़ा बयान सामने आया है. NDA में शामिल होने की अटकलों के बारे में अजित पवार ने कहा कि, “मैं एनसीपी के साथ हूं और यहीं रहूंगा.”
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और NCP नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, “मैं NCP के साथ हूं और एनसीपी में हीं रहूंगा और मेरे बारे में फैलाई जा रही अफवाहों में कोई भी सच्चाई नहीं है.”
अजीत पवार ने आगे कहा कि, ”विधायक आज रूटीन काम के लिए मुझसे मिलने आए थे. इसके अलग-अलग मतलब मत निकाला करो. मैं पार्टी (NCP) और माननीय शरद पवार के प्रति बहुत वफादार हूं और जो वह कहेंगे मैं वही करूंगा. जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वह हमारे खिलाफ साजिश है. देश में लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, लोगों की उन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. वहीं एकनाथ-उद्धव गुट (Eknath-Uddhav Faction) के मुद्दे पर हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.”
दरअसल, कुछ समय पहले अजित पवार ने PM मोदी की तारीफ की थी और EVM पर भरोसा जताया था. जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने अजित पवार को NCP छोड़ NDA में आने का न्यौता दिया था. जिसके बाद से ही महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल गर्म है और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स का कहना है कि, इसके बाद अजित पवार ने एनसीपी विधायकों की बैठक बुलाई थी और वह NCP सुप्रीमो शरद पवार की पुणे की रैली में भी शामिल नहीं हुए थे.
वहीं पुरे मामले में NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि, “कुछ लोग सिर्फ खबर बना रहे हैं, इसके अलावा इन सभी बातों का कोई अभिप्राय नहीं हैं. जो चर्चा आपके मन में वो हम में से किसी के मन में नही है. मैं एनसीपी के बारे में कह सकता हूं कि इस पार्टी में काम करने वाले सभी नेता पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं.”