Junagadh Violence: गुजरात के जूनागढ़ में नगर निगम द्वारा एक दरगाह को नोटिस देने के बाद लोग भड़क गए. हिंसक भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी की इसमें 1 DSP, 3 महिला PSI सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Junagadh Violence: जूनागढ़ के मजेवाड़ी इलाके में नगर निगम द्वारा एक मजार (दरगाह) को हटाने के नोटिस के बाद इलाके में शुक्रवार शाम बवाल मच गया. मजार के सामने इकट्ठे हुए सैकड़ों लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस घटना में 1 DSP सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं उग्र भीड़ ने निजी और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. जबकि हमले में एक शख्स की मौत हो गई है. हालात पर काबू पाने के लिए जूनागढ़ पुलिस को लाठीचार्ज और टीयर गैस का सहारा लेना पड़ा.
इलाके में तनाव को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों ने बवाल किया उन्हें देर रात पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने उसी दरगाह के सामने और बेल्ट से उन लोगों की जमकर पिटाई की. आपको बता दें, विरोध करने के लिए मजार (दरगाह) के सामने लगभग 600 लोग इक्क्ठा हुए थे. जब पुलिस ने उन्हें समझने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. भीड़ ने जूनागढ़ पुलिस पर एसिड की बोतलों और पत्थरों से हमला किया था.
पुलिस के अनुसार, फ़िलहाल हालात काबू में हैं और पूरे शहर में पुलिस तैनात हैं. दरअसल मजेवडी रोड़ के एक सड़क पर दरगाह है. जिसको पांच दिन पहले नगर निगम (कॉरपोरेशन) ने नोटिस जारी कर कहा था कि, अगर किसी के पास दरगाह की जमीन और दरगाह का क्लेम है तो वह उसे कॉरपोरेशन में पेश करे. इस नोटिस पर नाराजगी व्यक्त करने के लिए शुक्रवार को वहां 600 लोग एकत्र हुए थे.