Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर यवतमाल से पुणे जा रही एक बस में आग लगने के कारण 26 यात्रियों की मौत हो गई. यह हादसा बुलढाणा जिले में शुक्रवार रात करीबन 2 बजे हुआ था. बस में कुल 33 लोग सवार थे, जिनमें 7 घायल हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण बस हादसे में 26 यात्रियों की मौत हो गई है. यह हादसा समृद्धि एक्सप्रेस वे पर नागपुर से पुणे जा बस का हुआ है. बस का एक्सीडेंट होने के बाद उसमें आग लग गई. पुलिस के अनुसार, घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर, हालात का जायजा लिया.
पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिटीलिंक ट्रेवल्स की एक लक्जरी बस पुणे जा रही थी. तभी बुलढाणा जिले में देर रात 1.30 बजे बस का टायर फट गया था और वह खंभे एवं डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद बस पलटी गई और उसमें आग लग गई. बस में कुल 33 लोग सवार थे, जिनमें 26 की मौत हो गई और 7 घायल हो गई. मृतकों में 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं.
इस हादसे में बस का ड्राइवर बच गया था, उसी ने हादसे के संबंध में बताया. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस, एंबुलेंस और इमरजेंसी मेडिकल टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई.
Maharashtra Bus Accident: मुआवजे की घोषणा
हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने दुख व्यक्त किया है. वहीं CM ने हादसे में मरने वालों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजा देने की घोषणा की है.