Delhi Crime News: दिल्ली के मालवीय नगर में एक लड़की मर्डर हो गया है. आरोपी के अनुसार, लड़की ने शादी से इनकार किया था, इसलिए उसने लोहे की रॉड से हत्या कर दी. वारदात अरबिंदो कॉलेज के नजदीक एक पार्क में हुई है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || दिल्ली के मालवीय नगर में दिनदहाड़े 25 साल की लड़की की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है. यहां अरबिंदो कॉलेज के नजदीक एक पार्क में नरगिस नामक एक लड़की की लोहे की रॉड से हत्या कर दी गई. वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिस कारण दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जल्द ही आरोपी को कर लिया. जानकारी के मुताबिक, लड़की द्वारा शादी से इनकार करने के बाद गुस्से में आरोपी ने लड़की की हत्या कर दी.
पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, नरगिस और इरफान की मां सगी बहने हैं. कुछ समय पहले इरफान और नरगिस की शादी की पक्की हो गई थी. लेकिन इरफान (Irfan) कुछ खास कामधंधा नहीं करता था. इसलिए बाद में नरगिस (Nargis) के परिवार ने इस शादी से इनकार कर दिया था. फिलहाल इरफान फूड डिलिवरी का काम करने लग गया था, जो नरगिस के परिवारवालों को बिलकुल भी पसंद नहीं था. नरगिस ने इसी साल ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद मालवीय नगर इलाके से स्टेनो की कोचिंग कर रही थी.
Delhi Crime News: शादी से इनकार, रॉड से ताबड़तोड़ वार
जानकारी के मुताबिक, पार्क में एक 22-23 वर्षीय लड़की के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया था. कई बार रॉड के हमले के कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गई थी, जिससे मौके पर ही लड़की की मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पूरा मामला पास लगे CCTV में कैद हो गया था. जिसके चलते घटना के कुछ समय बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.
दक्षिणी दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर के अनुसार, कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की अपने दोस्त के साथ पार्क में घूमने आई थी. तभी आरोपी ने उस पर रॉड से हमला कर दिया गया.
राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 2 महिलाओं की हत्या का मामला दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष (Delhi Women’s Commission) स्वाति मालिवाल (Swati Maliwal) ने भी उठाया है. DCW ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “दिल्ली में एक महिला की घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई. वहीं अब मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में लड़की को रॉड से मारा गया. सिर्फ अखबार की खबरों में लड़कियों के नाम बदल जाते हैं, अपराध नहीं रुकते.”
दरअसल गुरुवार को दिल्ली के डाबरी पुलिस थाना इलाके में एक 42 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद आरोपी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी और महिला एक दूसरे को पहले से जानते थे.
Delhi News: मामले से संबंधित कुछ सवाल
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, नरगिस नामक लड़की की हत्या करने वाला शख्स उसका मौसेरा भाई है. जो नरगिस से शादी करना चाहता था. लेकिन नरगिस के परिवार ने उनकी शादी से इनकार दिया था. जिसके बाद नरगिस ने आरोपी इरफान से बात करना बंद कर दिया था. और अत: में उसने लड़की के सिर पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी.
कहां का है मामला?
मामला साउथ दिल्ली के मालवीय नगर के पास विकास मंडल पार्क का हैं. यहां आरोपित ने अपनी मौसेरी बहन मारकर हत्या कर दी.
वर्तमान स्थिति क्या है?
पुलिस ने जानकारी मिलते ही मामला दर्ज कर आरोपित इरफान की तलाश शुरू कर दी थी. फ़िलहाल आरोपित को कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस इरफान से पूछताछ कर रही है.