Ram Mandir Pran Pratishtha: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 22 जनवरी को होने वाले ऐतिहासिक समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया है. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, “ये वहीं लोग है जिन्होंने कहा था भगवान राम का अस्तित्व नहीं है.”
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर निशाना साधा है. पटना स्थित बीजेपी के मुख्यालय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह कटाक्ष किया है. स्मृति ईरानी ने दावा किया है, ‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण अस्वीकार करना साफ तौर पर सोनिया गांधी की भगवान राम के प्रति आस्था की कमी को दर्शाता है.’
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि, “मुझे पता चला कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य समारोह में नहीं जा रही है. उनसे कोई अलग उम्मीद की भी नहीं जा सकती थी. उनकी भगवान श्री राम में बिलकुल भी आस्था नहीं है यह उन्होंने प्रमाणित कर दिया है. ये वहीं लोग है जब उनकी केंद्र में सत्ता में थी, तब इन्होंने कोर्ट में दाखिल हलफनामा में कहा था, भगवान राम का अस्तित्व नहीं है.”
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, “हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा एक ऐसा नेता है जो लोकतंत्र के मंदिर और राम के मंदिर के लिए एक समान समर्पित है.” वहीं इस दौरान उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन को ‘अपवित्र गठबंधन’ बताया.
Ram Mandir Pran Pratishtha: अस्वीकार किया निमंत्रण- कांग्रेस
आपको बता दें, एक बयान जारी करते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि, “सोनिया गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी ने 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) के निमंत्रण को सम्मानपूर्वक तरीके से अस्वीकार कर दिया है, क्योंकि धर्म एक व्यक्तिगत मामला है. लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार और RSS राम मंदिर को लंबे समय से एक राजनीतिक मामला बनाए हुए है.”
इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, “सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस बार-बार सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश करती रही है. लेकिन अब ‘इंडिया (I-N-D-I-A)’ गठबंधन में शामिल अन्य दल भी सनातन को बदनाम कर रहे है.”
Smriti Irani: तीसरी बार मोदी सरकार
पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि, “BJP की स्थापना बहुत पहले नहीं हुई थी लेकिन फिर भी वह 2024 के लोकसभा चुनाव में इतिहास रचने जा रही है. लगातार तीसरी बार जीत के साथ PM मोदी देश की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्रियों की सूची में हो जाएगें.”
वहीं बिना नाम लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए ईरानी (Smriti Irani) ने कहा, “यह गठबंधन काम की वजह से कम और अपनी आंतरिक कलह के कारण ज्यादा खबरों में बना रहता है. हर दिन, एक नए चेहरे को लेकर बात होती रहती है, जिससे पूरे बिहार में हलचल है. यहां कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है तो कोई मुख्यमंत्री..”
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..