Madhya Pradesh Nirmala Sapre News: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बीना से पार्टी विधायक निर्मला सप्रे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Lok Sabha Election 2024: रविवार को मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे (Nirmala Sapre) ने पार्टी छोड़ BJP ज्वाइन कर ली है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की राहतगढ़ में एक सभा के दौरान में निर्मला सप्रे ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. आपको बता दें, राज्य में 2023 विधानसभा चुनाव में निर्मला सप्रे ने बीजेपी प्रत्याशी और दो बार से विधायक महेश राय को 6000 से ज्यादा वोटों से हराया था. जिले की आठ विधानसभा सीटों में से निर्मला सप्रे इकलौती बीना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक थी.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या आएंगे PM मोदी, समझिए इस यात्रा के मायने
भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के बाद निर्मला सप्रे ने कहा कि, “देश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कुछ दिन पहले महिलाओं के सम्मान में कुछ गलत बात कही थी. मैं खुद भी आरक्षित वर्ग से महिला विधायक हूं और उनकी बात से मुझे बहुत ठेस लगी है. इसलिए मैंने बीजेपी को चुना है क्योंकि यहां महिलाओं का सम्मान किया जाता है.” कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ भाजपा नेता भी दंग रह गए, आखिर निर्मला सप्रे ने इतना जल्दी बीजेपी कैसे ज्वाइन कर ली.
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह तक निर्मला सप्रे के भाजपा में शामिल होने की किसी भी तरह की खबर ना तो बीजेपी स्थानीय पदाधिकारी को थी और ना ही कांग्रेस नेताओं को. अचानक मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचने के बाद कयास लगाए जाने लगे. लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से निर्मला सप्रे के इस निर्णय की जानकारी दी. ऐसा माना जा रहा है कि, निर्मला सप्रे के बीजेपी में शामिल होने के पीछे खुरई से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अहम भूमिका निभाई है.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..