नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Honda beats Hero Motocorp: भारतीय कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को पछाड़ते हुए अप्रैल 2024 में जपानी कंपनी होंडा (Honda) मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया नंबर 1 दोपहिया वाहन कंपनी बन गई हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय बाजार में होंडा का दबदबा देखने को मिला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की शानदार शुरुआत करते हुए होंडा (Honda) ने भारत में 5,41,946 बाइक और स्कूटर्स बेच डाले. जबकि हीरो (Hero) मोटोकॉर्प पिछले महीने में 5,33,585 टू-व्हीलर्स ही बेच पाई.
वहीं अगर डोमेस्टिक मार्केट की बात की जाए तो 4,81,046 टू-व्हीलर्स बेचे और 60,900 एक्सपोर्ट किये. हैरानी कि बात यह है कि, होंडा टू-व्हीलर्स की डोमेस्टिक सेल पिछले साल की तुलना में 42 प्रतिशत बढ़ी है, वहीं एक्सपोर्ट में भी 67 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. आपको बता दें, लंबे समय से होंडा कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को कड़ी टक्कर दे रही थी, लेकिन 2024 के अप्रैल महीने में कंपनी ने आखिरकार हीरो को पछाड़ दिया.
यह भी पढ़ें: TVS Apache RTR 310 की नई बाइक बाजार में लॉन्च, जाने फीचर्स
अगर देश और दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बात की जाए तो कंपनी ने अप्रैल महीने में 5,33,585 दोपहिया वाहन बेचे. जो हीरो मोटोकॉर्प कि 34.71 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ के साथ है. दोपहिया वाहन बेचने के मुकाबले में हीरो, होंडा से 8,361 यूनिट पीछे रह गया और नंबर वन की रेस में होंडा ने बाजी मार ली. वहीं 2023 के अप्रैल महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने 3,96,107 टू-व्हीलर्स बेचे थे.
Honda beats Hero Motocorp: बाजार में इन दोपहिया वाहनों की बंपर डिमांड
अंत में आपको बता दें, भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा की सबसे ज्यादा डिमांड है. इसके बाद होंडा SP125, शाइन सीरीज और हीरो HF डीलक्स की अच्छी बिक्री हुई है. इन दोनों कंपनियों ने बजट प्राइस में अच्छी माइलेज और परफॉर्मेंस वाले मोटरसाइकल और स्कूटर पेश किए है. जिसकी वजह से इन दोनों कम्पनियों की बंपर बिक्री होती है.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..