Indian Economy: आर्थिक मोर्चे पर भारत के लिए बड़ी खबर आई है. भारत ब्रिटेन को पछाड़ते हुए दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. जून 2022 तिमाही में भारतीय इकोनॉमी की ग्रोथ रेट लगभग 13.5 प्रतिशत रही है.
नई दिल्ली || 2021 के आखिरी तीन महीनों में ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अब भारत (Indian Economy) से सिर्फ अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी ही आगे हैं. लगभग एक दशक पहले भारत इस लिस्ट में 11वें पायदान पर था. पांचवें पायदान से फिसलना ब्रिटेन की आने वाली सरकार के लिए बहुत बड़ा झटका है. अर्थव्यवस्था की गणना अमेरिकी डॉलर $ के आधार पर की गई है.
IMF और ब्लूमबर्ग टर्मिनल एक्सचेंज रेट का इस्तेमाल करते हुए हुई कैलकुलेशन से पता चला है कि, मार्च तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 854.7 बिलियन डॉलर और ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था का आकार 816 अरब डॉलर है. इसके कैश मामले में ब्रिटेन की GDP दूसरी तिमाही में सिर्फ 1 प्रतिशत बढ़ी है. वहीं रुपये के मुकाबले पाउंड सटर्लिंग का प्रदर्शन भी कमजोर रहा है.
वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि, वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारतीय इकोनॉमी की विकास दर 7.1 फीसदी रहने का अनुमान है. इससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में भारत की GDP 4.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी. वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान GDP की ग्रोथ रेट 8.7 प्रतिशत रही थी.
ब्रिटेन में तेजी से बढ़ती महंगाई और मंदी के कारण कंजर्वेजिट पार्टी के सदस्य सोमवार को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुन लेंगे. प्रधानमंत्री पद की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक और ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस है. जबकि बैंक ऑफ इंग्लैंड का कहना है कि, 2024 तक देश की ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.