Anjali Arora MMS Viral News: फेक MMS में एक्शन लेते हुए अंजलि अरोड़ा ने एफआईआर दर्ज कराई है. इस ख़बर को अंजलि की PR टीम ने खुद कंफर्म किया है.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Anjali Arora MMS Viral News: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मशहूर अंजलि अरोड़ा आए दिन विवादों में रहती है. कच्चा बादाम गर्ल के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा का पिछले साल एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था, जिसके बाद अंजलि की बहुत ज्यादा ट्रोलिंग हुई थी. हालांकि अंजलि अरोड़ा ने MMS वीडियो को मार्फ्ड और फेक बताया था.
Anjali Arora MMS: दर्ज कराई FIR
अब इस मामले में एक्शन लेते हुए अंजलि अरोड़ा ने FIR दर्ज कराई है. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है. सोशल मीडिया के माध्यम से अंजलि ने इस ख़बर को कंफर्म किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, “भगवान के घर देर है अंधेर नहीं.”
वहीं अंजलि अरोड़ा ने टाइम्स नाऊ से बात करते हुए कहा कि, “यह सब सच है. लेकिन आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि, ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी PR टीम से संपर्क करें. वहां से आपको पूरी डिटेल्स मिल जाएगी.” जिसके बाद अंजलि अरोड़ा की पीआर टीम ने बताया, यह न्यूज सच है. फेक MMS मामले में अंजलि ने FIR दर्ज करवा दी है. अब इस मामले में पुलिस जांच शुरू हो गई है.
अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम पर उनके 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं अंजलि ने कंगना रनौत के शो लॉकअप में भी हिस्सा रही थी. आपको बता दें, अंजलि ने कुछ समय पहले ही 4 करोड़ का लग्जरी घर खरीदा था. और अक्सर अंजलि ने सोशल मीडिया पर अपने घर की फोटोज शेयर करती रहती हैं.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..