हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) पर बड़ा आरोप लगा है. हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने एक्टर और उनके पिता के खिलाफ जमीन हथियाने का मामला दर्ज करवाया है. अभी तक इस मामले में राणा दग्गुबाती का कोई बयान नहीं आया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || हैदराबाद के बिजनेसमैन प्रमोद कुमार ने एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और उनके पिता सुरेश बाबू पर जमीन हथियाने का आरोप लगाया है. इस मामले में बिजनेसमैन ने दोनों के खिलाफ पपुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि अभी तक पूरे मामले में दग्गुबाती परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, बिजनेसमैन प्रमोद कुमार ने बताया कि, ‘राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और उनके पिता सुरेश बाबू ने उन्हें धमकी दी और गुंडों की मदद से उनकी प्रॉपर्टी खाली करवाई है.’ दरअसल राणा दग्गुबाती और उनके पिता ने 2014 में हैदराबाद फिल्म सिटी के नजदीक वाली जमीन को एक प्रमोद कुमार नामक बिजनेसमैन को होटल कारोबार के लिए पट्टे पर दिया था.
वहीं अन्य रिपोर्ट्स का कहना, अब सुरेश बाबू ने अपनी वह जमीन बेचने को फैसला किया, जिसके चलते प्रमोद कुमार को 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. लेकिन प्रमोद कुमार ने जमीन खाली करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद के खिलाफ जमीन खाली न करने का मुकदमा भी दर्ज कराया गया.
वहीं प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया है कि, “उन्हें किसी भी तरह से 5 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है.” जबकि प्रमोद कुमार ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया कि, जमीन खाली करने के लिए राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू ने उसे धमकाया है.