Nick Jonas: हॉलीवुड सिंगर निक जोनस ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि, खतरनाक वायरस से संक्रमित होने के कारण उनके कॉन्सर्ट पोस्टपोन हो गए है. कॉन्सर्ट पोस्टपोन करने के लिए सिंगर अपने फैंस से माफी मांगते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Nick Jonas: एक खतरनाक बीमारी होने और म्यूजिक कॉन्सर्ट्स पोस्टपोन करने के कारण बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति और हॉलीवुड सिंगर निक जोनस चर्चा में हैं. अमेरिकन सिंगर ने अपने कुछ म्यूजिक कॉन्सर्ट्स पोस्टपोन करने के कारण फैंस से माफी मांगी है. निक जोनस ने जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट टूर के पोस्टपोन का खतरनाक वायरस के संक्रमण को बताया है.
निक जोनस ने सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि, “वह इंफ्लूएंजा ए वायरस (Influenza A virus) से संक्रमित है. जिसके कारण उन्हें जोनस ब्रदर्स के कुछ कॉन्सर्ट पोस्टपोन करने पड़ रहे है. इसी वीडियो में निक अपने फैंस से माफी मांगते नजर आ रहे हैं.”
Nick Jonas: एक ऐसी खबर, जो मजेदार नहीं- निक
निक जोनस ने वीडियो शेयर कर कहा कि, “मेरे पास आपके लिए ऐसी खबर है, जो बिलकुल भी मजेदार नहीं है! लेकिन आपको बताना जरूरी है. कुछ दिन पहले मुझे कुछ अजीब-सा महसूस हुआ और जब मैं उठा तो मेरी आवाज नहीं निकल रही थी. पिछले दो दिनों में मेरी हालत धीरे-धीरे बुरी हो रही है. बुखार, शरीर में दर्द, गले में खराश के कारण कल मैं पूरे दिन बिस्तर पर था. मै आपको निराश करने से नफरत करता हूँ. मै जानता हु आप में से बहुत से लोग कॉन्सर्ट के लिए ट्रेवल भी कर चुके होंगे. लेकिन यही बताना है कि मैं इस बात से बहुत दुखी हूं, लेकिन मुझे इस संक्रमण से जल्द ठीक होना होगा.”
पोस्टपोन हुए कॉन्सर्ट
निक जोनस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, दोस्तों. मुझे इन्फ्लूएंजा-ए का स्ट्रेन हो गया है. इसलिए इस समय मैं किसी भी कॉन्सर्ट में नहीं गा पाऊंगा. मैंने इसलिए मैक्सिको और मॉन्टेरी कॉन्सर्ट की डेट पोस्टपोन कर दी है. अब मैक्सिको सिटी शो अगस्त में 21 व 22 अगस्त और मॉन्टेरी में होने वाला 24 व 25 अगस्त को होंगे. इन कॉन्सर्ट के बाद जोनस ब्रदर्स का अगला शो आयरलैंड में आयोजित किया जाएगा. निक जोनस का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. फैंस जल्द ही सिंगर के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..