Queenmaker Review: राजनीति की हर उस बारिकी पर फोकस करने वाली K-Drama सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज में दो महिलाएं समाज में बदलाव लाने के लिए पॉलिटिकल में कूदती है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || दर्शकों के दिलों और दिमाग पर कब्जा करने के लिए कोरियन पॉलिटिकल ड्रामा (K-Drama) की नई सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज इस हिंदी डब सीरीज को जिन सुक ओह (Jin Suk Oh) ने डायरेक्ट किया है. आपको बता दें कि, क्वीनमेकर (Queenmaker) का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. राजनीति में रूचि रखने वाले दर्शकों को सीरीज “क्वीनमेकर (Queenmaker)” जरूर देखनी चाहिए. वैसे आपने इस सीरीज को पहले ही देख लिया होगा, लेकिन बिना देरी के आपको इस सीरीज (Queenmaker Review) का रिव्यू बताते हैं.
Queenmaker Review: सीरीज की कहानी
क्वीनमेकर की पुरी कहानी ह्वांग दो-ही (Hwang Do-hee) के आसपास घूमती नजर आती है, ह्वांग राजनीतिक मामलों की एक्सपर्ट है. वो इतनी पावरफुल है कि अपने दिमाग से राजनीतिक दुनिया में उथल-पुथल मचा सकती है. वो ऐसी फिक्सर हैं जो अपनी स्किल्स के उपयोग से एक प्रोफेशनल वकील ओह क्यूंग-सूक (Oh Kyung-sook) को अगले इलेक्शन के लिए तैयार करती हैं. इनकी टक्कर में कोरिया की हर बड़ी कंपनी और इंस्टीट्यूशन पर अपनी पकड़ रखने वाले Eunsung Group का उम्मीदवार रियू सू-यंग (Ryu Soo-young) है. Eunsung Group का मालिक सेओ यी-सूक (Seo Yi-sook) अपने पैसे के दम पर चुनाव जितना चाहता है. ह्वांग दो-ही के चुनाव में इनके खिलाफ लड़ाई तो लड़ रही है, लेकिन उसके पीछे क्या मकसद है, इसको जानने के लिए आपको पूरी सीरीज देखनी होगी. क्योंकि ये ही इस सीरीज यानी ‘क्वीनमेकर’ का इंटरेस्टिंग पार्ट है..
Queenmaker: क्यों देखें क्वीनमेकर?
सीरीज का फोकस पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसके कारण हर एक सीन को बड़ी बारिकी से फिल्माया गया है. इसके अलावा सीरीज में पॉलिटिक्स चीजों को ड्रामाटिक टच दिया गया है. क्वीनमेकर में साफ तौर पर दिखाया गया है, आखिर राजनीति में जीत हासिल करने के लिए इंसान खुद कितना नीचे गिर जाता है. वहीं इस सीरीज में कानूनी चीजों पर भी फोकस रखा गया है. क्वीनमेकर एक वुमन सेंट्रिक सीरीज है, उनकी मजबूत शख्सियत को बखूबी से दिखाया गया है.
सीरीज में बखूबी तौर पर कानून से लेकर आपसी खींचतान को भी दमदार दिखाया गया है. सीरीज अपनी स्टोरीलाइन से कहीं भी भटकती नहीं है. क्वीनमेकर (Queenmaker) की पूरी कास्ट ने दमदार काम किया है. सीरीज में काफी ट्विस्ट टर्न्स है.
क्यों नहीं देखनी चाहिए?
राजनीति में इंटरेस्ट नहीं रखने वालों के लिए सीरीज बिल्कुल भी नहीं है. इसके अलावा इस सीरीज में 11 एपिसोड है और हर एपिसोड लगभग 1 घंटे का है. जिसको देखने और समझने के लिए आपको अच्छा खासा वक्त देना होगा. वहीं राजनीति से हटकर कैरेक्टर्स की पर्सनल स्टोरीलाइन आपको थोड़ा बोर कर सकती है.