मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का (Raju Srivastava Death) आज AIIMS में निधन हो गया है. राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में अपने जीवन की अंतिम सांस ली है. श्रीवास्तव 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद से दिल्ली एम्स में भर्ती थे.
नई दिल्ली || मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Death) का बुधवार को निधन हो गया है. 58 वर्षीय 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करते समय आए हार्ट अटैक के बाद से ही राजू श्रीवास्तव दिल्ली AIIMS में भर्ती थे. डॉक्टरों के लगातार प्रयास के बाद भी कॉमेडियन की सेहत में सुधार नहीं हो रहा था. राजू श्रीवास्तव के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है. राजू श्रीवास्तव लगभग कोमा में रहे थे. बीच में एक बार उनकी हालत में सुधार हुआ था, लेकिन फिर उनकी स्थिति बिगड़ने लगी और अंत में यह दुःखद घटना हो गई.
लंबे समय तक वेंटिलेटर पर रहे राजू श्रीवास्तव आज अपने परिवार को छोड़कर इस दुनिया से रवाना हो गए. 25 दिसंबर 1963 को जन्मे राजू श्रीवास्तव मूल रूप से कानपूर के रहने वाले थे. उनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था, लेकिन वो सिनेमा और टीवी जगत में राजू श्रीवास्तव और गजोधर भैया के नाम प्रसिद्ध थे.
राजू श्रीवास्तव राजनीति में भी अपना हाथ अजमा चुके है, उन्हें 2014 में समाजवादी पार्टी कानपूर से लोकसभा टिकट दिया था. लेकिन उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन नहीं मिलने का दावा करते हुए टिकट लौटा दिया था. जिसके कुछ समय बाद ही वो BJP में शामिल हो गए थे. 2019 में राजू श्रीवास्तव को यूपी फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया गया था.
राजू श्रीवास्तव कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुके थे. लेकिन उन्हें लोकप्रियता और पहचान 2005 में आए स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली. राजू ने मैंने प्यार किया, बाजीगर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी फिल्मों में भी काम किया था.