नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || The Kerala Story Banned: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हालिया रिलीज फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को राज्य में बैन कर दिया है. इसके पिछले तर्क देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, “अगर ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग हुई तो बंगाल में शांति-व्यवस्था बाधित हो सकती है. आशंका है कि, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files), द केरल स्टोरी (The Kerala Story) के बाद अब बंगाल फाइल्स (Bengal Files) बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसकी फंडिंग BJP कर रही है.” मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि, अगर कोई सरकारी आदेश का उल्लंघन करें तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं अगर किसी थिएटर में फिल्म चल रही हो तो उसे तत्काल हटाया जाए.
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी ने कहा था कि, “केरल के बाद अब पश्चिम बंगाल को निशाना बनाया जाने वाला है. चला कि, बंगाल की फाइलें तैयार की जा रही हैं. मैं केरल के CM से बात करूंगी और उन्हें बताऊंगी कि CPM के कुछ लोग BJP के साथ मिले हुए हैं. फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ हुई है. अगर ये फिल्म बंगाल में चलती रही तो यहां साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है. ये लोग पहले कश्मीर के लोगों का अपमान और अब केरल (The Kerala Story Ban) के लोगों का अपमान कर रहे हैं.”
The Kerala Story Ban: राजनीति से प्रेरित है फैसला- डायरेक्टर
पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ के बैन के बाद फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) ने कहा कि, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बिना देखे फिल्म को राज्य में बैन कर दिया. इस फिल्म के कारण बंगाल में कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई. यह बैन राजनीति से प्रेरित है, मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि वे फिल्म को देखें और फिर कोई फैसला लें.”
वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amritlal Shah) ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, “अगर राज्य सरकारें हमारी बात नहीं मानेंगीं, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे.” जबकि प्रोड्यूसर ने तमिलनाडु के उन थिएटर्स मालिकों पर भी गुस्सा जाहिर किया जिन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग रोक दी है.