Cyclone Dana News: 24-25 अक्टूबर को ‘चक्रवात दाना’ का असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत कई राज्यों में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ कई समुद्री तटों उच्च ज्वार आने की संभावना जताई है. राहत कार्यो के लिए NDRF की लगभग 288 टीमें तैनात की गई हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Cyclone Dana News: ‘दाना तूफान’ की जानकारी मिलने के बाद ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सतर्कता के साथ बचाव की तैयारियां कर ली गई हैं. खतरे के अंदेशे को देखते हुए ओडिशा में NDRF की 288 टीमें तैनाती की गई हैं. जान माल के नुकसान का अंदाजा लगाते हुए ओडिशा के 14 जिलों से 10 लाख लोगों को सुरक्षित शिविरों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘दाना तूफान’ का असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार व झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. वहीं इस तूफान के पुरी में धामरा बंदरगाह और राष्ट्रीय उद्यान के बीच किसी सतह से टकराने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि, “चक्रवात 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा की तरफ बढ़ता जा रहा है. अभी (खबर लिखे जाने तक) यह सागरद्वीप से 630 और पारादीप से 560 किलोमीटर दूर पर है.
Cyclone Dana News: भारी बारिश की संभावना
जानकारी के मुताबिक, यह तूफान 24 अक्टूबर की रात या 25 अक्टूबर की सुबह-सुबह पुरी के समुद्रतट और बंगाल के सागरद्वीप तट से टकराने वाला है. इस समय हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास हो सकती है. जिसके कारण मौसम विभाग ने 24 और 25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. जबकि ओडिशा के सात 7 जिलों में भारी बारिश और तूफान का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं NDRF की टीमों को तटवर्ती जिले में तैनात किया गया है. इसके अलावा चक्रवात को देखते हुए रेलवे ने 300 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी (Mohan Charan Majhi) ने बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग करते हुए 9 मंत्रियों व 9 वरिष्ठ IAS अधिकारियों को राहत व बचाव कार्यों की योजना व निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी दी. राज्य ने सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी करते हुए समुद्री तटों पर धारा 144 लागु दी गई है.
sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..