Delhi Liquor Scam: CBI जांच और गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. दरअसल सिसोदिया को CBI ने कथित शराब नीति घोटाले में रविवार को गिरफ्तार किया था. सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा था.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || दिल्ली के उप-मुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के खिलाफ वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) की बेंच के सामने याचिका दायर की है. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है और कोर्ट लगभग दोपहर 3.30 बजे सुनवाई करने वाली है.
आपको बता दें, केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति (Delhi Liquor Scam) के कथित घोटाले में रविवार को सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. जब CBI ने सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया को किया, तो कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया.
दरअसल 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सिसोदिया (Manish Sisodia) को CBI ने रविवार को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सोमवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में देश भर में विरोध किया था. सिसोदिया के मामले में आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. आम आदमी पार्टी बीजेपी (BJP) पर झूठे आरोपों में फंसाने का आरोप लगा रही है. वहीं भाजपा ने मनीष सिसोदिया को कट्टर बेइमान बताया है.