Wrestlers Protest: पिछले एक महीने से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को वहां से हटा दिया गया है. अब उन्हीं पहलवानों ने देश के लिए जीते मेडलों को गंगा नदी में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || दिल्ली के जंतर-मंतर से हटाए जाने के बाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष (Wrestling Association) और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने अपने मेडल हरिद्वार में गंगा में बहाने का ऐलान किया है. ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia), साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और राष्ट्रमंडल खेल में गोल्ड पदक विजेता विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
पहलवानों का कहना है, “जिस तरह से गंगा को माना जाता है, ठीक उसी तरह हमने पवित्रता से मेहनत कर मेडल हासिल किए थे. इनको को गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई भी मतलब नहीं रह जाएगा. इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएँगे. आज शाम 6 बजे हम हरिद्वार में अपने मेडल गंगा नदी में प्रवाहित कर देंगे. इस महान देश के हम सदा आभारी रहेंगे.
आपको बता दें, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित कई अन्य पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन (Wrestlers Protest) कर रहे थे. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के दखल पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं.