Heeraben Modi Death: PM मोदी की मां हीराबेन का निधन, 100 साल की उम्र ली अंतिम सांस, अहमदाबाद पहुंचे पीएम

Share

Heeraben Modi Death: शुक्रवार यानी आज सुबह 3.30 के करीब PM नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा का निधन हो गया है. 100 वर्षीय हीरा बा को मंगलवार को तबीयत खराब के बाद अहमदाबाद के UN मेहता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

नई दिल्ली, डेस्क || मंगलवार से अस्पताल में भर्ती पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा (Heeraben Modi) का आज सुबह 3.30 बजे निधन हो गया है. खबर मिलते है, PM मोदी अहमदाबाद पहुंच गये और अपने भाइयों के साथ उन्होंने अंतिम यात्रा में अपनी माँ कि अर्थी को कंधा दिया. आपको बता दें, मंगलवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर हिरा बा को अहमदाबाद के UN मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PM मोदी की माँ का अंतिम संस्कार गांधीनगर के सेक्टर- 30 के श्मशान घाट में किया जाएगा. अंतिम संस्कार में केवल परिवार के लोग ही शामिल होंगे. BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं को अंतिम संस्कार में आने से मना किया गया है.

PM ने माँ Heeraben Modi को दी श्रद्धांजलि

PM मोदी ने अपनी माँ को हीरा बा (Heeraben) को श्रद्धांजलि देते हुए, अपने ट्वीट में लिखा, “मैं जब माँ से 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से (કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી).”

PM Modi ने आगे लिखा कि, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.”

गुरुवार यानी कल UN मेहता अस्पताल कि ओर से बयान जारी कर हीरा बा की तबीयत में सुधार की बात कहीं गई थी. लेकीन आज (शुक्रवार) सुबह 3.30 बजे उनका देहांत हो गया.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग