Sharad Pawar: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को बड़ी घोषणा करते हुए अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. शरद पवार पिछले लगभग 24 सालों यानी 1999 से NCP राष्ट्रीय अध्यक्ष है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || पिछले 24 सालों से NCP अध्यक्ष शरद पवार (NCP President Sharad Pawar) ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. 82 वर्षीय शरद पवार को पिछले साल (2022) फिर से अगले चार वर्षों के लिए पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि, “मुझे कई सालों से पार्टी को लीड करने का मौका मिला है. लेकिन मैं इस उम्र (82 वर्ष) में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद नहीं रखना चाहता. मुझे लगता है, अब किसी ओर को अध्यक्ष बनना चाहिए. अब पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा? यह फैसला पार्टी नेताओं की करना होगा.”
शरद पवार (Sharad Pawar) के इस्तीफे की ख़बर ऐसे समय में आई है, जब एनसीपी में फूट की खबरें सामने आ रही है. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें है कि, शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) कई विधायकों के साथ बीजेपी सरकार में शामिल हो सकते हैं. जैसे ही शरद पवार ने इस्तीफे का ऐलान किया, वैसे ही कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने पवार के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी. कार्यक्रम में पावर के कुछ समर्थक और कार्यकर्ता रोते हुए दिखाई दिए.
शरद पवार ने आगे कहा कि, “1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना के बाद से ही मुझे अध्यक्ष रहने का मौका मिला है. आज इसे 24 साल हो चुके हैं. 1 मई, 1960 से शुरू हुई यह यात्रा पिछले 63 सालों से बेरोकटोक चल रही है. इस दौरान मैंने राज्य (महाराष्ट्र) और देश की अलग-अलग भूमिकाओं में सेवा करने का मौका मिला है. मेरा राज्यसभा कार्यकाल अभी तीन साल का बचा हुआ है. इस दौरान मैं बिना किसी पद के महाराष्ट्र और देश के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करूंगा.”
वहीं शरद पवार के ऐलान के बाद अजित पवार ने कहा कि, “हम परिवार के लोगों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. जिसमें कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रख कर फैसला किया जाएगा. मैं आपको आश्वासन दे सकता हूं, पार्टी की बैठक में माननीय शरद पवार आपकी भावनाओं के तहत फैसला करेंगे.”