Holashtak 2023: होलाष्टक आज (27 फरवरी) से शुरू हो गए है, यह 07 मार्च यानी होली (Holi 2023) तक रहने वाले हैं. होलाष्टक में कोई शुभ कार्य से मना किया जाता हैं. होलाष्टक (Holashtak) के दौरान इन पांच राशि के जातकों को संभलकर रहना चाहिए.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || आज यानी 27 फरवरी से होलाष्टक की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, होलाष्टक की अवधि में शुभ कार्य वर्जित होते हैं. दरअसल, कहा है कि होलाष्टक की शुरुआत वाले दिन भगवान शिव ने कामदेव को भस्म किया था. जिसकी वजह से इस काल में हर दिन ग्रह उग्र रूप में होते हैं. इस साल होलाष्टक 27 फरवरी से 07 मार्च यानी होली के दिन तक रहने वाले हैं. ज्योतिष का कहना है कि, होलाष्टक (Holashtak 2023) के दौरान 5 राशि के जातकों को बहुत ज्यादा सावधानियां बरतनी होगी.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को बेवजह का तनाव घेर सकता है. लोगों के साथ वाद-विवाद या अनबन हो सकती है और रिश्तों में समस्याएं आ सकती हैं. होलाष्टक की अवधि के दौरान आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए भूमि-भवन या संपत्ति से जुड़े मामले विवाद का कारण बन सकते हैं. वहीं जातकों को घरेलू समस्याओं से भी बचकर रहना होगा. इसके अलावा बेरोजगार लोगों को थोड़ा और ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि: जातकों को खर्चों पर अकुंश लगाना होगा और जल्दबाजी में कार्य करने से बचना होगा. वहीं किसी भी बड़े निवेश से पहले सलाह अवश्य लें. होलाष्टक की अवधि के दौरान नई वस्तुओं की खरीददारी, भवन निर्माण की शुरुआत, गृह प्रवेश, मुंडन और हवन बिल्कुल न करें.
मकर राशि: इस राशि के जातकों के रिश्तों में तनाव आ सकते है. जरूरी कार्यों में अड़चन और सेहत से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. होलाष्टक की अवधि के दौरान पैसा उधार लेने और देने से बचना होगा.
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों को अपनी काम को कल पर टालने की आदत से बचना होगा. वहीं जातकों को किसी बात का अभिमान नहीं करना चाहिए. ऐसी कोई भी गलती आपको बर्बाद और कंगाल कर सकती हैं.