Shardiye Navratri 2022: सोमवार से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो चूका है. भक्त जगत जननी दुर्गा के भक्ति रंग में रंगे हुए है. ये शारदीय नवरात्रि इन 5 राशि के जातकों के लिए अंत्यन्त शुभ बताए जा रहे हैं.
डेस्क || मां दुर्गा के व्रत और पूजा वाले शारदीय नवरात्रि (Shardiye Navratri 2022) इस साल 26 सितंबर से लेकर 04 अक्टूबर तक रहेंगे. भक्त माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर रहे है. ज्योतिष के अनुसार, अबकी बार के शारदीय नवरात्रि (Shardiye Navratri) 5 राशि के जातकों के लिए अंत्यंत शुभ माने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इन 5 राशियों के बारे में
वृश्चिक : नवरात्रि के दौरान इस राशि के जातकों को करियर के मोर्चे पर सफलता मिलने वाली हैं. वहीं नौकरी और कारोबार में लाभ प्राप्त होगा. जबकि परिवार के सहयोग से धन लाभ होगा और प्रेम संबंध एवं दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा. वृश्चिक राशि के लिए 5वां शारदीय नवरात्र सबसे ज्यादा शुभ बताया जा रहा है.
वृष : इस राशि के जातक थोड़ा तनाव में रहेंगे, लेकिन आपको धन लाभ और आपके करियर की समस्याएं हल होंगी. माँ के आशीर्वाद से नौकरी में नए अवसर प्राप्त होने की संभावना हैं. वहीं इस राशि के जातकों को पारिवारिक विवादों से बचकर रहना होगा, जबकि जातकों के तीसरा नवरात्र शुभ रहेगा.
मकर : नवरात्रि में करियर और पारिवारिक परेशानियां दूर होंगी. आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर होगा. मकर राशि के जातकों के लिए छठा नवरात्र अत्यंत शुभ माना जा रहा है.
कुंभ : इस राशि के जातक तनाव से मुक्त होंगे. जॉब, बिजनेस, एजुकेशन और से जुड़े कार्यो व्यस्त रहेंगे, लेकिन मनचाहा परिणाम और लाभ मिलेगा. पारिवारिक स्थिति में सुधार और धन व संपत्ति संबंधी लाभ होगा. कुंभ राशि के जातकों के लिए शारदीय नवरात्र का 7वां दिन शुभ रहेगा.
कन्या : नवरात्रि के दौरान कन्या राशि के जातकों के रुके काम पूरे होंगे. खर्चों पर कंट्रोल बढ़ने के कारण धन की स्थिति पहले से बेहतर होगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि के जातकों के लिए दूसरा और 9वां नवरात्र सबसे ज्यादा शुभ रहेगा.