नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || गुरुवार यानी 11-मई-2023 को जुवेंटस और सेविला (Juventus vs Sevilla) के बीच खेलगा गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. यूरोपा लीग सेमीफाइनल (Europa League 2023 semi-finals) के पहले चरण का यह मुकाबला एलियांज स्टेडियम (Allianz Stadium) में खेला गया था. मुकाबले के 30वें मिनट में सेविला के युसुफ एन-नेसरी (Youssef En-Nesyri) ने पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी थी. हालांकि जुवेंटस (Juventus) ने मैच की शुरुआत अच्छी की, लेकिन टीम कोई स्पष्ट मौके नहीं बना पाई. जुवेंटस के पास फर्स्ट हाफ में बराबरी करने का मौका था, टीम के स्टाइकर गोल नहीं कर पाए.
दूसरे हाफ में भी जुवेंटस (Juventus) ने सेविला (Sevilla) पर दबाव बनाना जारी रखा, लेकिन टीम डिफेंस को पार नहीं कर पाए. लेकिन मैच के एक्स्ट्रा टाइम यानी 97वें मिनट में जुवेंटस के फेडेरिको गट्टी (Federico Gatti) गोल कर मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया. जुवेंटस के लिए अंतिम मिनटों में गोल करने वाले फेडेरिको गट्टी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मैच हाइलाइट
- 30वें मिनट में सेविला ने 1-0 की बढ़त बनाई.
- 45 + 4 = 49वें मिनट में जुवेंटस के पास मौका था, लेकिन गोल नहीं हो पाया.
- 50वें मिनट में जुवेंटस को एक और मौका मिला, लेकिन गोल नहीं हो पाया.
- मैच के 70वें मिनट में सेविला के पास 2-0 की बढ़त बनाने का मौका, लेकिन गोल नहीं हो पाया.
- अंतिम 97वें मिनट में कॉर्नर किक से गोल कर जुवेंटस ने मैच को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया.
Juventus vs Sevilla: अब यूरोपा लीग सेमीफाइनल के दूसरे चरण में जुवेंटस और सेविला का मुकाबला शुक्रवार, 19 मई 2023 को खेला जाएगा. यह मैच सेविला के होम ग्राउंड रेमन सांचेज़ पिज़्ज़ुआन स्टेडियम पर होने वाला है. इस मैच के ड्रॉ होने के कारण सेमीफाइनल के दूसरे चरण का मुकाबला रोमांचक होने वाला है. इसलिए यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि कौन जीतेगा?