IND vs IRE 2023: तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने आयरलैंड दौरे पर जाने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI आयरलैंड के दौरे पर युवा टीम भेज सकता है. हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को आराम मिल सकता है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है. वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारतीय टीम 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर जाने वाली है. आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम 5 दिन के भीतर सीरीज खेलने वाली है. सभी तीनों मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI आयरलैंड दौरे पर युवा खिलाड़ियों को भेजने वाली है. वहीं वर्ल्ड कप और एशिया कप के मद्दनेजर इस दौरे पर हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को आराम मिल सकता है. BCCI के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया कि, अभी तक कुछ तय नहीं है. यह इस बात पर निर्भर करेगा, वनडे और टी-20 के बाद हार्दिक कैसा महसूस करते हैं.
दरअसल वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम के उप-कप्तान होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, आयरलैंड दौरे नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम की कप्तानी मिल सकती है. वहीं आयरलैंड दौरे पर सीनियर्स खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाएगा.
IND vs IRE 2023: हेड कोच को भी मिलेगा रेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी सपोर्ट स्टाफ को भी आराम दिया जाएगा. ऐसे में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) चीफ वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर कोचिंग की कमान सभालेंगे. वहीं आयरलैंड दौरे पर ऋषिकेश कनितकर और सीतांशु कोटक में से कोई एक बैटिंग कोच जिम्मेदारी सभालेंगे.