IPL Fixing Case: IPL में फिक्सिंग का नया केस सामने आया है, अबकी बार मामला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से जुड़ा हुआ है. दरअसल, एक ड्राइवर ने फिक्सिंग के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से संपर्क किया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बार फिर सट्टोरियों के निशाने पर है. इस बार फिक्सिंग के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से संपर्क किया गया है. दरअसल, एक ड्राइवर ने IPL सट्टेबाजी में पैसा गंवाने के बाद सिराज से संपर्क (IPL Match Fixing Case) किया गया.
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, ड्राइवर ने मोहम्मद सिराज को टीम के अंदर की बातें बताने पर मोटी रकम देने का लालच दिया है. हालांकि, सिराज ने पूरे मामले की जानकारी BCCI की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) को दे दी है. मामले की जानकारी मिलते ही BCCI की ACU यूनिट ने तेजी से जांच करते हुए, उस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से संपर्क करने वाला व्यक्ति हैदराबाद का एक ड्राइवर और वह कोई सट्टेबाज नहीं है.
समाचार एजेंसी PTI को बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, “सिराज से संपर्क करने वाला कोई सट्टेबाज नहीं था, बल्कि हैदराबाद का एक ड्राइवर है, जो मैचों पर सट्टा लगाता है. वह सट्टेबाजी में रुपये हार गया था, जिसकी वजह से उसने टीम के अंदर की जानकारी पाने के लिए सिराज से संपर्क किया था. सिराज ने इसकी जानकारी तुरंत BCCI को जानकारी दी थी.” फ़िलहाल कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
आपको बता दें कि, IPL की हर टीम के साथ ACU का एक अधिकारी होटल में रुकता है. जो खिलाड़ियों की हर गतिविधियों पर नजर रखता है. अगर कोई खिलाडी फिक्सिंग से संबंधित जानकारी ACU को नहीं दे पाता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है.