IPL 2023 Playoff: RCB की हार के साथ आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की पिक्चर साफ हो गई. गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. अब IPL का पहले क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. आईपीएल (IPL 2023 Playoff) का पहला प्लेऑफ या क्वालीफायर-1 मुकाबला कल यानी 23 मई को एमए चिदंबरम (MA Chidambaram Stadium) में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच खेला जाएगा. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (MI vs LSG) के बीच एलिमिनेटर मैच चेन्नई में 24 मई, शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. एलिमिनेटर मैच की विजेता और क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम के बीच फाइनल में पहुंचने क्वालीफायर-2 होगा.
आपको बता दें, कल यानी 21 मई (रविवार) को RCB की हार के साथ मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. दरअसल, RCB ने गुजरात को जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे गुजरात टाइटन्स ने पांच गेंद बाकी रहते छह विकेट हासिल कर ली. गुजरात की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) जिन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की पारी खेली.
14 मैचों में 20 अंकों के साथ हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स टेबल-टॉपर्स रही. वहीं 17 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर, 17 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे पर और 16 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर रही. जबकि राजस्थान रॉयल्स पांचवें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर छठे, कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें, पंजाब किंग्स आठवें और दिल्ली कैपिटल्स नौवें स्थान पर रही. इसके अलावा सीजन के अंत मे सनराइजर्स हैदराबाद 8 पॉइंट्स के साथ अंतिम स्थान पर रही है.
Edited By: SANDEEP PANCHAL