Suresh Raina Retirement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने IPL सहित क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. इससे सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था.
नई दिल्ली || Mr. IPL सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास (Suresh Raina Retirement) लेने का ऐलान कर दिया है. यानी टीम इंडिया का पूर्व बल्लेबाजी IPL और घरेलू क्रिकेट में भी खेलता नजर नहीं आएगा. सुरेश रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है. हालांकि इससे पहले सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. लेकिन वो उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट और IPL में खेलते नजर आते. परंतु आईपीएल 2022 के सुरेश रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था.
अपने ट्वीट में सुरेश रैना ने लिखा, “भारत और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना गर्व की बात है. मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं. साथ ही मैं BCCI. यूपी क्रिकेट संघ, IPL टीम CSK और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूं. मुझे सपोर्ट करने के लिए फैन्स का भी शुक्रिया.”
वहीं कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि, सुरेश रैना विदेशी लीग में खेल सकते हैं. वहीं सुरेश रैना इस साल होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी खेल सकते हैं. रैना पिछले एक हफ्ते से गाजियाबाद क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं.