नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने बाबर आजम को कप्तानी छोड़ कर अपने खेल पर ध्यान देने की सलाह दी है. जियो स्पोर्ट्स को शोएब मलिक का कहना है कि, “जो लोग बाबर आजम (Babar Azam) को गाइड करते हैं, उन्हें उसे कप्तानी छोड़ देने के लिए कहना चाहिए.” मलिक (Shoaib Malik) का मानना है कि, लोग बाबर आजम की बल्लेबाजी और कप्तानी को मिला देते हैं और उनके साथ कठोर व्यवहार किया जाता है.
शोएब मलिक ने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि एक नेता के रूप में उनमें सुधार करने के लिए बहुत समय लगेगा. लेकिन हम रातोंरात परिणाम चाहते हैं. टीम की कप्तानी को छोड़कर वह सभी तरह के रिकॉर्ड तोड़ देगा. कप्तानी छोड़ने के बाद उनका पूरा फोकस अपने क्रिकेट पर होगा.
मलिक ने कहा कि, “मैं एक बात कहूँगा हम बाबर के व्यक्तिगत बल्लेबाजी प्रदर्शन और नेतृत्व को मिला रहे हैं. लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि दोनों अलग-अलग हैं. पहले एक खिलाड़ी मैच जीता सकता था, लेकिन अब टीम की जीत के लिए टीम वर्क की जरूरत है. जब पाकिस्तानी टीम हारती है तो हम उसे और उसके प्रदर्शन को भी आंकते हैं.”
Edited By: SANDEEP PANCHAL