US Open 2022: 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन राफेल नडाल (Rafael Nadal) चौथे राउंड में मिली हार के साथ US ओपन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वर्ल्ड नंबर-3 नडाल को 26वें रैंकिंग प्राप्त अमेरिकी प्लेयर फ्रांसिस टियाफो (Frances Tiafoe) ने 6-4, 4-6, 6-4, 6-3, से हरा दिया है.
नई दिल्ली, डेस्क || यूएस ओपन 2022 (US Open 2022) के चौथे राउंड में सबसे ज्यादा 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर-3 राफेल नडाल (Rafael Nadal) को अमेरिकी टेनिस प्लेयर फ्रांसिस टियाफो के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.
मैच की खास बात यह थी कि, फ्रांसिस टियाफो राफेल नडाल से 12 साल छोटे है. 24 साल के फ्रांसिस टियाफो और 36 साल के राफेल नडाल के बीच 3 घंटे 34 मिनट चले मैच में फ्रांसिस ने नडाल को 6-4, 4-6, 6-4, 6-3 मात दे दी.
यह हार नडाल के लिए भी बड़ा झटका है, क्योंकि इस साल राफेल शानदार फॉर्म में चल रहे थे. नडाल ने 2022 के दो शुरुआती ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीतकर तहलका मचा दिया था. वहीं राफेल नडाल विम्बलडन के सेमीफाइनल में भी पहुंचे थे. अभी तक नडाल अपने करियर में रिकॉर्ड (सबसे ज्यादा) 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. इनमें 14 फ्रेंच ओपन, 4 बार US ओपन, और दो-दो बार विम्बलडन एवं ऑस्ट्रेलियन ओपन शामिल हैं.
इस जीत के साथ ही फ्रांसिस टियाफो ने क्वार्टर फाइनल यानी अंतिम-8 में जगह में जगह बना ली है. जहां उनका सामना रूस के आंद्रेई रूबलेव से होने वाला है. फ्रांसिस टियाफो ने पहली बार यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल और कुल दूसरी बार किसी ग्रैंस स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले फ्रांसिस 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे.