WTC Final 2023: भारत के लिए खतरा साबित हो सकते है ये 5 ऑस्ट्रेलियाई ख‍िलाड़ी

Share
WTC Final 2023 These 5 Australian players can prove to be a threat to India

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || 7 जून को टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship Final 2023) का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला जाने वाला है. यह महामुकाबला (WTC Final 2023) लंदन के ओवल मैदान (Kennington Oval, London) पर खेला जाने वाला है. भारतीय टीम दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में पहुंची है. इससे पहले 18 जून 2021 को खेले गए टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले फाइनल (ICC World Test Championship 2021) में भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार भारतीय टीम की कोशिश पहली बार WTC ट्रॉफी पर कब्जा करने की होगी. लेकिन इंग्लिश परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया को मात देना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा.

ICC टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया में ऐसे खिलाड़ियों की भरमार है, जो किसी भी समय मैच पलट सकते हैं. अगर ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 भारतीय टीम को ICC WTC ट्रॉफी (WTC Final 2023) पर कब्जा करना है, तो खासतौर पर इन 5 खिलाड़ियों का सस्ते में निपटाना होगा.. यह मुकाबला 7 जून, 2023 को शाम 3 बजे से खेला जाएगा…

स्टीव स्मिथ

इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) साबित हो सकते हैं. ओवल के मैदान पर स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. यहां उन्होंने खेले तीन टेस्ट मैचों में 97.75 के एवरेज से 391 रन बनाए है, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वहीं स्टीव स्मिथ ने अभी तक 65.06 के औसत से भारत के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में 1887 रन बनाए हैं.

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) से भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपा साबित होंगे. अभी तक बाएं हाथ के गेंदबाज स्टार्क ने भारत के खिलाफ 17 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके 44 विकेट हासिल किये हैं.

WTC Final 2023 These 5 Australian players can prove to be a threat to India-2

उस्मान ख्वाजा

पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने पिछले भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 47.57 की औसत से 333 रन बनाए थे. उस्मान ख्वाजा उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसलिए भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए तुर्क का इक्का साबित हो सकते है.

नाथन लायन

अगर ओवल की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रही, तो नाथन लायन (Nathan Lyon) भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुसीबत साबित होंगे. दाएं हाथ के ऑफ-स्पिनर नाथन लायन ने भारत के खिलाफ खेले 26 टेस्ट में 116 विकेट लिए हैं.

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 46 विकेट हासिल किये हैं. इसके अलावा पैट कमिंस निचले क्रम में बैटिंग भी कर सकते है. वहीं कमिंस ने आईपीएल 2023 में भाग नहीं लिया था, जिससे वो तरोताजा होंगे.

WTC Final 2023: WTC के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड: पैट कमिंस (c), स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्कॉट बोलैंड, मार्कस हैरिस, जोश इंगलिस, नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैट रेनशॉ.

भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (c), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, उमेश यादव, श्रीकर भरत और शार्दुल ठाकुर.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल