Akanksha Dubey Suicide: ‘समर सिंह ने कराई हत्या’, आकांक्षा दुबे की मां का आरोप

Share

Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध आत्महत्या मामले में उनकी मां मधु दुबे का बयान सामने आया है. भोजपुरी एक्ट्रेस की मां ने कहा कि, “मेरी बेटी की हत्या समर सिंह (Samar Singh) और उसके भाई संजय सिंह ने करवाई है.”

Akanksha-Dubey-Suicide-Samar-Singh-ne-karaee-hatya-344

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे आत्महत्या (Akanksha Dubey Suicide) मामले में आज उनकी मां मधु दुबे (Madhu Dubey) ने भोजपुरी गायक समर सिंह (Bhojpuri Singer Samar Singh) और उसके भाई संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है.” वाराणसी पहुंची ने एक्ट्रेस की मां मधु दुबे ने कहा कि, “मेरी बेटी (आकांक्षा दुबे) की हत्या समर सिंह और उसके भाई ने करवाई है.”

एक्ट्रेस की मां के बयान के अनुसार, समर और संजय सिंह ने आकांक्षा से 3 साल में करोड़ों रुपयों का काम कराया था, लेकिन उन्होंने मेरी बेटी के काम का पैसा रोका था. जबकि 21 तारीख को समर के भाई संजय सिंह ने आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) को जान से मारने की धमकी दी थी. इसकी जानकारी आकांक्षा दुबे ने खुद मुझे फोन करके दी थी.

आपको बता दें, कल सारनाथ थाना क्षेत्र (वाराणसी) के एक होटल के कमरे में आकांक्षा दुबे ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. हालांकि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के परिवार का कहना था कि, वो आत्महत्या नहीं कर सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकांक्षा दुबे ने 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. आकांक्षा दुबे के पेरेंट्स उन्हें IPS ऑफिसर बनाना चाहते थे, लेकिन बचपन से ही उनका मन डांस और एक्टिंग में था. जिसके कारण पढ़ाई के बाद आकांक्षा ने अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया. वहीं बताया जाता है कि, 2018 में आकांक्षा दुबे डिप्रेशन में चली गई थीं.

आकांक्षा दुबे ने ‘कसम पैदा करने वाले की 2’ और ‘वीरों के वीर’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था. वहीं सुसाइड वाले दिन यानी 26 मार्च को भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ आकांक्षा दुबे का नया गाना ‘आरा कभी हारा नहीं’ रिलीज हुआ था.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग