Amit Shah News: बंगाल के अशांत और भ्रष्टाचार से भरे माहौल को लेकर ग्रहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि, “2026 में राजनीतिक बदलाव के साथ BJP राज्य में शांति स्थापित करेगी.”
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Amit Shah News Live: रविवार को पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, “राज्य में शांति स्थापना के बांग्लादेश से सीमा पार होने वाली घुसपैठ को रोकना अति आवश्यक है.” BJP नेता ने दावा किया कि, अगर 2026 विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में सरकार बनाती है तो पड़ोसी देश से अवैध आव्रजन बंद किया जाएगा.”
पश्चिम बंगाल में भारत और बांग्लादेश की सीमा पर पेट्रापोल भू पत्तन पर नए यात्री टर्मिनल भवन और ‘मैत्री द्वार’ के उद्घाटन समारोह के दौरान अमित शाह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य में शासन कर रहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार की जमकर आलोचना की और राज्य के आम लोगों से 2026 में राजनीतिक बदलाव का आह्वान किया.”
Amit Shah: राजनीतिक बदलाव चाहते हैं लोग
ग्रहमंत्री ने कहा कि, “क्षेत्र में शांति स्थापित करने में भू पत्तन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जब सीमा पार लोगों को वैध आवाजाही की संभावना नहीं होती, तो अवैध तरीके सामने आते हैं, जिसका असर देश की शांति पर पड़ता है. मैं पश्चिम बंगाल के आम लोगों से आग्रह करता हूं कि, 2026 में परिवर्तन लाएं. हम घुसपैठ रोकेंगे और राज्य में शांति स्थापित करेंगे.”
शाह ने आगे कहा कि, “घुसपैठ रुकने पर ही राज्य में शांति स्थापित हो सकती है. दोनों देशों के बीच संबंध तथा संपर्क सुधारने में भूमि बंदरगाह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.”
sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..