Haryana Panchayat Election 2022: हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर घोषणा को गई है. पहले चरण में प्रदेश के 10 जिलों में 30 अक्टूबर जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए और 2 नवंबर सरपंच और पंच के लिए चुनाव होगा.
चंडीगढ़ डेस्क || हरियाणा के 10 जिलों में पहले चरण में 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को पंचायत चुनाव होने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 जिलों में 30 अक्टूबर जिला परिषद और ब्लॉक समिति और 2 नवंबर सरपंच और पंच के लिए चुनाव होने वाला है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही इन जिलों के ग्रामीण इलाकों में चुनाव आचार संहिता लागु हो गई है. जबकि बाकी 12 जिलों में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा. जिन 10 जिलों में 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को चुनाव होने उनमें जींद, कैथल, पानीपत, भिवानी, पंचकूला, झज्जर, नूंह, यमुनानगर, महेंद्रगढ़ और फतेहाबाद शामिल है.
हरियाणा निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने चुनावों की घोषणा करते हुए कहा कि, “इन 10 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए नॉमिनेशन 14 अक्टूबर से शुरू होकर 19 अक्टूबर तक चलेंगे. 20 अक्टूबर को चुनाव आयोग द्वारा नॉमिनेशन की छँटनी की जाएगी. वहीं उम्मीदवार 21 अक्टूबर दोपहर तक नाम अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. हरियाणा में पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के 21 महीने बाद प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाला है. इससे पहले 2016 में भी राज्य में पंचायत चुनाव 6 माह देर से हुए थे.
कुछ समय पहले ही मनोहर लाल सरकार ने पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election 2022) में BC-A वर्ग को 8% और महिलाओं को 50% आरक्षण दिया था. लेकिन राज्य सरकार के इस निर्णय को हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट में चुनौती देने के कारण चुनाव नहीं हो रहे थे. हालांकि हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि, हरियाणा सरकार चुनाव नए प्रावधान के आधार पर चुनाव करवा सकती है. लेकिन चुनावों का रिजल्ट कोर्ट के आखिरी फैसले पर निर्भर रहेगा.
Haryana Panchayat Election 2022: उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता
सरंपच चुनाव: सामान्य वर्ग (General) उम्मीदवार के लिए 10वीं, महिलाओं और SC वर्ग के लिए के 8वीं कक्षा पास आवश्यक है.
जिला परिषद: सामान्य (General) वर्ग के उम्मीदवार 10वीं पास और महिला व SC वर्ग के उम्मीदवारों 8वीं पास और SC महिला का 5वीं पास होना होगा.
पंचायत समिति: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10वीं, SC वर्ग के उम्मीदवार और महिला का 8वीं पास होना आवश्यक है.
पंच: महिलाओं एवं SC वर्ग के लिए 8वीं पास और सामान्य वर्ग के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है.
इस बार हरियाणा की जिला परिषद सदस्य की 411, पंचायत समिति सदस्यों की 3081, सरपंच की 6,220 और पंचायत सदस्यों की 61,993 सीटों पर चुनाव होने वाला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों में 64 लाख 32 हजार 609 पुरुष, 56 लाख 10 हजार 272 महिला और 195 थर्ड जेंडर मतदाता अपने वोट का उपयोग करेंगे.