Bihar News: मधेपुरा जिले में BJP नेता ने JDU नेता को गोली मार दी. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. घटना के बाद पुलिस ने BJP नेता को हिरासत में लिया है. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || बिहार (Bihar News) के मधेपुरा जिले में BJP नेता द्वारा JDU नेता संजय कुमार भगत को गोली मारने का मामला सामने आया है. गोली चलाने वाले BJP नेता का नाम पंकज पटेल है और वो मधेपुरा जिले के लोकसभा प्रभारी हैं. जबकि JDU नेता मुरलीगंज नगर पंचायत से मुख्य पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोली JDU की कमर में गोली लगी है. वहीं घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों बीच जमकर मारपीट हुई.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिहार पुलिस (Bihar Police) ने काफी मशक्कत के बाद BJP नेता पंकज पटेल को हिरासत में लिया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, BJP नेता ने गोली क्यों चलाई गई. प्रत्यदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर भाजपा नेता पंकज पटेल का जदयू नेता संजय कुमार भगत से विवाद हो गया और BJP नेता ने फायरिंग कर दी.
जख्मी हालत में JDU नेता संजय भगत को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. गोली चलने की घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बना हुआ है. देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात किया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार सुबह जिले के मुरलीगंज भगत धर्मशाला में BJP नेताओं की अहम बैठक होने थी. इसमें राज्य पूर्व डिप्टी CM और BJP नेता तार किशोर प्रसाद को भी शिरकत करने वाले थे. इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच कहासुनी होने लगी और बाद में BJP नेता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी.