Delhi Weather IMD Prediction: मौसम में नरमी है और हल्की बूंदाबांदी के बाद राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में जल्द ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़ा को पार कर जाएगा.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || राजधानी दिल्ली में जून की शुरुआत के बावजूद गर्मी से राहत है. लेकिन जल्द ही राजधानी सहित अन्य राज्यों में सितम शुरू होने वाला है. अभी देश के कई राज्यों में हीटवेव का कहर शुरू होने के साथ दिल्ली में भी तापमान बढ़ने लगा है.
लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभों के कारण राजधानी दिल्ली (IMD Weather Prediction) में पिछले कई दिन लगातार तेज हवाएं और बारिश देखी गई थी. लेकिन अब दिल्ली में लगातार तापमान में बढ़त देखी जा रही है और जल्द ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार कर जाएगा.
अगर राजधानी दिल्ली में आज के मौसम की बात करें तो आज आसमान साफ रहेगा और शाम या रात के समय आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. इसका असर अगले दिन देखने को मिलेगा और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज हो सकता है. वहीं कल यानी 4 जून हल्की बूंदाबांदी के बावजूद अधिकतम तापमान 38 डिग्री पहुंच सकता है.
Delhi Weather IMD Prediction: 7 जून से शुरू होगा प्रकोप
दिन प्रतिदिन बढ़ते तापमान के साथ राजधानी में 7 जून तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. जिसके बाद हर दिन तापमान बढ़ता रहेगा. IMD का कहना है कि, “9 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा. 6 जून से आसमान साफ रहेगा और दिल्लीवालों को गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा. आपको बता दें कि, इस साल मॉनसून केरल देरी से दस्तक दे सकता है.