Delhi Metro: DMRC ने शराब के शौकीनों को शराब की बोतल के साथ मेट्रो में सफर की अनुमति प्रदान कर दी है. गुरुवार को दिल्ली मेट्रो ने ने इस संबंध में नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इससे पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही पैसेंजर शराब की बोलतों के साथ सफर कर सकते थे.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बड़ा फैसला करते हुए, मेट्रो में यात्रियों को शराब की बोतलों के साथ सफर करने की अनुमति दे दी है. DMRC ट्वीट कर नियमों में हुए इस बदलाव की जानकारी दी है. DMRC के अनुसार, एक यात्री दिल्ली मेट्रो में अपने साथ शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जा सकता है. आपको बता दें, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्रावधानों के अनुरूप दिल्ली मेट्रो यह अनुमति दी है. हालांकि CISF और DMRC अधिकारियों की कमेटी ने पहले आदेश की समीक्षा की है.
इस आदेश से पहले यात्री केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही शराब की बोतल के साथ मेट्रो में सफर कर सकते थे. हालांकि, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) परिसर के अंदर शराब पीना प्रतिबंधित रहेगा. इसको लेकर DMRC ने यात्रियों से खास अपील की है. DMRC ने कहा है कि, “दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान शिष्टाचार बनाए रखें. यदि कोई यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है तो, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हर रोज दिल्ली मेट्रो में हजारों यात्री सफर करते है. ऐसे में DMRC यात्रियों की सहूलियत के लिए नए नियम और कानून बनाता रहता हैं. अक्सर ही DMRC ट्वीट्स के जरिए इन नियमों की जानकारी देती रहती है. एक ट्वीटर यूजर के सवाल के जवाब में DMRC ने शराब की बोतलों की अनुमति को लेकर जानकारी दी.
Delhi News: कम हो रही शराब की बिक्री
राजधानी दिल्ली में शराब की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है. कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनी (CIABC) की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी लागू होने के कारण जनवरी-मार्च (2022) में शराब बिक्री में 263% की वृद्धि दर्ज की थी. लेकिन 2023 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में शराब बिक्री में 14 नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है.