Haryana Jind News: हरियाणा के जींद में एक्सिस बैंक की एक ब्रांच में लगभग 25 लाख रूपये का घोटाला सामने आया हैं. जिले में बैंक की मुख्य शाखा के मैनेजर का कहना है कि, “ललित नामक मैनेजर ने आम लोगों के अकाउंट से अपने अकाउंट में रूपये ट्रांसफर किये हैं.”
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Haryana Jind News: हरियाणा के जींद के एक गांव की एक्सिस बैंक (Axis Bank) ब्रांच में बड़ा फ्रॉड सामने आया हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्सिस बैंक की लोहचब (Lochab) गांव ब्रांच में तैनात मैनेजर ने आम लोगों के 25 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर किये हैं. फ्रॉड सामने आने के बाद सिविल लाइन थाना, जींद ने मामला दर्ज कर किया हैं. आरोपी बैंक मैनेजर पिछले 5 साल यानी वर्ष 2019 से फ्रॉड कर रहा था.
एक्सिस बैंक की जींद मुख्य शाखा के मैनेजर रविश ने पुलिस को शिकायत दी कि, “एक्सिस बैंक की खेड़ी लोहचब गांव शाखा में जींद के चौधरियान मोहल्ले का रहने वाला ललित नामक शख्स 2019 से 2024 तक मैनेजर था. ललित बैंक के ग्राहकों (कस्टमर्स) के खातों से पैसे एक दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करता था. जिसके बाद ललित ने सारे रूपये अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिये. इसके अलावा आरोपी बैंक मैनेजर ने लोगों के चेक का भी गलत इस्तेमाल यूज किया हैं.”
2019 से जारी धोखाधड़ी या फ्रॉड का तब पता चला जब एक कस्टमर ने बैंक को, उसकी जानकारी के बिना (बगैर) रूपये निकालने की शिकायत दी. इस शिकायत की जांच के बाद बैंक अधिकारियों के सामने पूरा घोटाला आया. जांच में पता चला कि पिछले 2019 से अब तक आरोपी ने अलग-अलग लोगों के खातों से लगभग 25 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर किये हैं.
जींद सिविल लाइन थाना अधिकारी चंद्र सिंह के अनुसार, मुख्य शाखा मैनेजर की शिकायत पर आरोपी ब्रांच मैनेजर ललित के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन और दस्तावेजों के दुरुपयोग समेत कई अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..