Haryana News: जींद के सफीदों उपमंडल के गांव के शुक्रवार शाम सड़क पार करते हुए एक तेंदुए को देखा गया है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Haryana Jind News: हरियाणा के जींद जिले के सफीदों उपमंडल के डिडवाड़ा गांव के नजदीक शुक्रवार एक तेंदुए को देखा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, देर शाम एक तेंदुए का सड़क पार करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. एक वीडियो के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले के बारे में पुलिस ने जानकारी दी है.
सदर थाना प्रभारी आत्मा राम ने मीडिया को बताया कि, “वन्य विभाग की टीम ने गांव में तेंदुए की तलाशने करने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई भी जानकारी नहीं मिली.” स्थानीय पुलिस के अनुसार, वन्य विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने तथा तेंदुए के दिखाई देने पर तुरंत सुचना देने के लिए कहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम को अंदेशा है कि तेंदुआ सफीदों की सीमा पार कर करनाल या पानीपत की सीमा में प्रवेश कर सकता है. समाचार एजेंसी पीटीआई को सुरेंद्र गुर्जर नामक एक ग्रामीण ने बताया कि, उसके खेत से थोड़ी दुरी पर एक अमरूद के पेड़ से कोई जीव कूदा, वह घबरा कर ट्यूबवेल की छत पर चढ़ गया. वहां से उसे तेंदुए का कुछ हिस्सा दिखाई दिया.
गांव के सरपंच के अनुसार, जैसे ही ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा वैसे ही वन्य प्राणी विभाग एवं पुलिस को सूचित किया गया. वन्य प्राणी विभाग टीम का कहना कि, “सूचना मिलने के तुरंत बाद टीम गांव पहुंची थी और तलाशी अभियान चलाया था. हालांकि टीम को तेंदुए के कोई निशान नहीं मिले. हालांकि वन्य प्राणी टीम ने गांव वालों से अकेले खेत में न जाने और एहतियात बरतें को कहा है.
इस घटना के बाद टीम ने सीमावर्ती पानीपत एवं करनाल जिले के लिए अलर्ट पर जारी कर दिया है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह तीन महीने पुराना है.
sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..