Vande Bharat Train: आज (गुरुवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा राज्य को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं. पीएम पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || इंडियन रेलवे पिछले कुछ समय से लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) के नेटवर्क को बढ़ाने पर काम कर रहा है. अब इसी कड़ी में ओडिशा को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. पुरी और हावड़ा के बीच दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को आज यानी 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाने वाले है. यह ट्रेन ओडिशा के खोरधा, कटक, भद्रक, बालेश्वर, जाजपुर जिलों और पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर जिले से होकर गुजरेगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, आज दोपहर एक बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले है. वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को आरामदायक और कम समय में यात्रा का अनुभव प्रदान करती है. इस ट्रेन के उद्धाटन के साथ पश्चिम बंगाल को दूसरी वंदे भारत मिल जाएगी. इससे पहले पश्चिम बंगाल में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी. 20 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22895/22896) रोजाना पटरियों पर दौड़ेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस, भारतीय रेलवे की एक सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन परियोजना है. घरेलू स्तर पर डिजाइन और निर्मित इस ट्रेन का नाम “वंदे भारत एक्सप्रेस” रखा गया था. वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम गति 160 किमी/घंटा (99 मील प्रति घंटे) के करीब है. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं और सुविधाओं से सुसज्जित है जो यात्रियों के आराम और सुविधा को बढ़ाते हैं.