Odisha Train Accident: शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर इलाके में हुए रेल हादसे में 280 लोगों की पुष्टि हो चुकी है. इस हादसे के बाद से अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों और घायलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास भयानक ट्रेन हादसा हुआ है. इस हादसे की भयानक तस्वीरें सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express- 12841) डिरेल होकर मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गई थी. जिसके बाद इनकी बोगियों से हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस (Howrah-Bengaluru Express- 12864) आकर भिड़ गई. देखते ही देखते इस ट्रेन हादसे में मृतकों का आंकड़ा सैकड़ा पार कर चुका है. कल शाम के बाद से ही 30, फिर 50 लोगों की मौत की संख्या आज सुबह बढ़कर 280 तक पहुंच गई है. ओडिशा के मुख्य सचिन प्रदीप जेना के अनुसार, अभी तक इस हादसे में 900 लोग घायल हुए है. जबकि आने वाले समय में मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने लगातार (Odisha Train Accident) तेज आवाजें सुनीं. जिसके बाद आवाज वे लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने देखा कि, ट्रेनें डिरेल पड़ी हुई थीं और स्टील-लोहे व अन्य धातु के बेतरतीब टूटे-फूटे ढेर के अलावा कुछ नहीं था. शनिवार सुबह इस हादसे की तस्वीर साफ तौर पर देखने को मिली. रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई AC कोच अगले ट्रैक पर पलट गए थे, जिसकी वजह से इसी ट्रेन में मौतों के आंकड़े सबसे अधिक हैं.
बोगियों के बीच चिपके शवों को निकालने के लिए NDRF को गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं बचाव अभियान में मदद के लिए भारतीय सेना भी सामने आई है. अभी तक जिस हिस्से में कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई थी, उस हिस्से से शवों को बरामद किया गया हैं.