Assam Coal Mine Accident: असम में 12 साल पहले बंद हुई कोयले की खदान में हादसा होने की वजह से 4 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं खदान में राहत और बचाव कार्य जारी है. NDRF को अभी भी 5 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Assam Coal Mine Accident: असम के दीमा हसाओ जिले में कोयले की खदान (Coal Mine) में फंसे मजदूरों के लिए बचाव अभियान रविवार यानी 7वें दिन भी जारी है. असम खनिज मंत्री कौशिक राय के अनुसार, कोयला खदान से पानी निकालने का काम लगातार चल रहा है और हमें उम्मीद है कि यह जल्द ही अपने अंतिम चरण में होगा.
आपको बता दें, राजधानी गुवाहाटी से तकरीबन 250 किलोमीटर दूर उमरंगसो इलाके में मौजूद एक कोयला खदान में 6 जनवरी को अचानक पानी भर जाने की वजह से 9 मजदूर खदान में ही फंस गए थे. अभी तक इन 9 में से 4 मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पहला शव बुधवार को और बाकी तीन शव शनिवार को निकाले गए है.
Assam Coal Mine Accident: 12 साल से बंद खदान में हादसा
बचाव कार्य कर रही एनडीआरएफ (NDRF) टीम के कमांडर रोशन कुमार सिंह ने कहा कि, “जल से भरी खदान से पानी निकालने की प्रक्रिया जारी है और इसका जलस्तर लगातार घट रहा है. बचाव अभियान के 7वें दिन है तक टीम ने चार शव बरामद किए हैं.” एनडीआरएफ, एसडीआरएफ (SDRF), सेना और नौसेना के अलावा कई एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हुई हैं. इसके अलावा घटनास्थल पर ड्रोन भी तैनात किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, अगले 36 घंटे में पुरा जल निकाल लेने की उम्मीद है.
इससे पहले मामले पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा था कि, “जिस खदान में हादसा हुआ उसे 12 साल पहले बंद कर दिया गया था और यह 3 साल पहले तक राज्य खनिज विकास निगम के अधीन थी.” असम पुलिस ने खनिकों के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.
sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..