Tamil Nadu Train Accident: लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन की बोगी में भीषण आग लग गई है. यह हादसा तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर हुआ है. खबर के अनुसार, ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने से लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के नजदीक रामेश्वरम जा रही ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को गवर्नमेंट राजाजी कॉलेज मदुरै में भर्ती करवाया गया है. हादसे में मरने वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सीतापुर की एक ट्रेवल एजेंसी ने इस प्राइवेट कोच की थर्ड पार्टी बुकिंग कराई थी. जिसमें लगभग 63 लोग सफर कर रहे थे. निजी पार्टी कोच ने अपनी यात्रा लखनऊ से 17 अगस्त को शुरू की थी और कल चेन्नई पहुंचने के बाद वापिस लखनऊ लौटना था.
मदुरै जंक्शन आग के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 9360552608 और 8015681915 जारी किए गए हैं. अधिकारियों को आग लगने की सूचना तड़के सुबह 5.12 बजे मिली थी. जब मदुरै यार्ड जंक्शन पर ट्रेन रुकी थी. लगभग 5.45 बजे आग बुझाने का काम शुरू किया और फायर बिग्रेड ने सुबह 7:15 बजे आग पर काबू पा लिया गया. रेलवे ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की राशि देने का ऐलान किया है. रेलवे के अनुसार कुछ पैसेंजर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर कोच में घुस गये थे.
PTI के अनुसार, ट्रेन संख्या 16730 (मदुरै-पुनालूर एक्सप्रेस) आज सुबह 3.47 बजे मदुरै पहुंची थी. कोच में सवार कुछ सदस्य अवैध रूप से तस्करी किए गए रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करने लगे. जिसके कारण कोच में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद अधिकांश यात्रीयों को कोच से बाहर निकाल लिया गया. हालांकि ट्रेन के किसी अन्य कोच को नुकसान नहीं हुआ है.
वीडियो में कोच (Train Accident) में लगी भीषण आग को साफ देखा जा सकता है. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया.