Texas Tornado: टेक्सास में भयानक तूफानी बवंडर, 3 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
Texas Tornado: टेक्सास में आए भीषण बवंडर की वजह से अभी तक 3 लोगों की मौत और 100 से अधिक घायल हो गए हैं. वहीं टेक्सास और आस-पास के इलाकों में काफी क्षति पहुंची है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क (एजेंसी) || गुरुवार की शाम को टेक्सास पैनहैंडल (Texas Tornado) के एक शहर पेरीटन में भयानक बवंडर देखने को मिला है. इस बवंडर के कारण व्यापक विनाश हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक बवंडर की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हैं. वहीं 8,000 से ज्यादा लोग बवंडर से प्रभावित बताए जा रहे हैं. बवंडर के कारण कई इमारतों और पेड़- वाहनों को क्षति पहुंची है. पहले ही अमेरिकी मौसम विभाग ने ओक्लाहोमा, फ्लोरिडा, कोलोराडो और अर्कांसस के कुछ हिस्सों में बवंडर, तेज आंधी और बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की थी.
पेरीटन शहर के फायर चीफ (Perryton City Fire Chief) पॉल डचर ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की...