Assam Coal Mine Accident: खदान में फंसे मजदूरों के लिए बचाव अभियान 7वें दिन भी जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई चार
Assam Coal Mine Accident: असम में 12 साल पहले बंद हुई कोयले की खदान में हादसा होने की वजह से 4 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं खदान में राहत और बचाव कार्य जारी है. NDRF को अभी भी 5 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Assam Coal Mine Accident: असम के दीमा हसाओ जिले में कोयले की खदान (Coal Mine) में फंसे मजदूरों के लिए बचाव अभियान रविवार यानी 7वें दिन भी जारी है. असम खनिज मंत्री कौशिक राय के अनुसार, कोयला खदान से पानी निकालने का काम लगातार चल रहा है और हमें उम्मीद है कि यह जल्द ही अपने अंतिम चरण में होगा.
आपको बता दें, राजधानी गुवाहाटी से तकरीबन 250 किलोमीटर दूर उमरंगसो इलाके में मौजूद एक कोयला खदान में 6 जनवरी को अचानक पानी भर जाने की वजह से 9 मजदूर खदान में ही फंस गए थे. अभी तक इन 9 में से 4 मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पहला शव बुधवार ...