Krafton: गूगल Play Store पर वापस लौटा BGMI, 29 मई से खेल पाएंगे
Krafton की अपडेट के बाद Android यूजर्स BGMI को डाउनलोड कर सकते है. कंपनी ने इसमें PUBG के Nusa नामक एक 1x1 मैप जोड़ा है. हालांकि गेम के सर्वर ऑनलाइन के बाद iOS यूजर डाउनलोड कर पाएंगे.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || BGMI (BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA) की वापसी की घोषणा के साथ, अब फैंस इस बैटल रॉयल गेम को डाउनलोड कर सकते हैं. Krafton इंडिया ने घोषणा करते हुए कहा कि, फ़िलहाल Android यूजर्स Google Play Store से अपने पसंदीदा गेम को डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि iOS यूजर गेम के सर्वर ऑनलाइन होने के बावजूद ही डाउनलोड कर पाएंगे.
आपको बता दें, गेम के सर्वर 29 मई से ऑनलाइन होने वाले है. इसके बाद ही यूजर गेम (BGMI) को खेल सकेंगे. अभी जिन यूजर्स ने गेम को डाउनलोड कर लिया है, उन्हें जल्द ही अपडेट मिल सकता है. क्राफ्टन (Krafton) के अनुसार, यह प्रीलोड प्रक्रिया का एक हिस्सा है. इस अपडेट के साथ, BGMI लग...