Twitter verified: इस दिन से हट जाएगा लीगेसी ब्लू टिक, एलन मस्क ने किया ऐलान
Twitter Legacy verified Blue Tick: ट्विटर खरीदने के साथ ही एलन मस्क ने कई बड़े बदलाव करने शुरू कर दिये है. ब्लू टिक के लिए भुगतान शुरू करने के साथ ही एलन मस्क ने ट्विटर लीगेसी ब्लू टिक को 20 अप्रैल से हटाने का ऐलान किया है.
Elon Musk: Final date for removing legacy Blue checks is 4/20
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || ट्विटर में बदलाव के साथ ही अब एलन मस्क (Elon Musk) ने लीगेसी ब्लू टिक को लेकर ट्वीट किया है. इस ट्वीट में मस्क ने ट्विटर अकाउंट से लीगेसी ब्लू टिक हटाने (Twitter Legacy verified Blue Tick) की अंतिम तिथि का ऐलान किया है.
दूसरे सबसे अमीर शख्स और ट्विटर के मालिक एलम मस्क ने आज ब्लू टिक हटाने की अंतिम तिथि 4/20 तय की है. इसके बाद अब अगर आपका ट्विटर अकाउंट वेरिफ़िएड है तो आपको ट्विटर पर ब्लू टिक रखने के लिए भुगतान करना होगा. 4/20 के बाद से ब्लू टिक चेकमार्क (Twitter verified Blu...