Char Dham Yatra 2023: 13 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, मौसम बड़ी चिंता
Char Dham Yatra 2023: अक्षय तृतीया पर कपाट खुलने के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरु हो चुकी है. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक इस पावन यात्रा के लिए 13 लाख से अधिक श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके है. हालांकि, केदारनाथ में खराब मौसम प्रशासन की चिंता का कारण बना हुआ है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || अक्षय तृतीया के दिन अभिजीत मुहूर्त में गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री (Yamunotri) धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. हालांकि जल्द ही देवाधिदेव महादेव केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) और भगवान विष्णु के बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट भी खुलने वाले हैं. चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ श्रद्धालु बड़ी तादाद में यात्रा पर निकल चुके हैं.
यात्रा के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश में गाड़ियों का लंबा काफिला दिखना शु...