Cyber Fraud in Haryana: पार्ट टाइम जॉब ऑफर में शख्स ने गंवाए 70 लाख रुपये
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || साइबर सिटी गुड़गांव (गुरुग्राम) के सेक्टर 43 के शख्स को 70 लाख रुपये का फ्रॉड (Cyber Fraud in Haryana) हुआ है. पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि, घोटालेबाजों ने अंशकालिक नौकरी के बहाने उसे मोटी कमीशन देने का वादा किया था. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और वह कर्ज में डूब गया है. दरअसल उसने अपने घर, पिता की संपत्ति पर कर्ज लिया था.
शिकायतकर्ता के अनुसार, 27 फरवरी को होटलों की रेटिंग करने और वीडियो को 'लाइक' करने का पार्ट टाइम काम करने का मैसेज मिला. मुझे 2,000-3,000 रुपये के कमीशन का वादा किया गया था. उन्होंने मेरे लिए एक नया बैंक खाता खोला, जिसमें उन्होंने ट्रायल बोनस के रूप में 10,000 रुपये जमा किए. मुझे 30 टास्क दिए गए और पहला लेवल पूरा करने पर मुझे 2,200 रुपये मिले. कमीशन वापस लेने के बाद, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं जारी रखना चाहता हूं? जब मैंने हां में जवाब ...