Gas Explosion In China: उत्तर-पश्चिमी चीनी रेस्तरां में गैस विस्फोट, 31 लोगों की मौत
Gas Explosion In China: चीन के उत्तर-पश्चिमी यिनचुआन शहर के एक रेस्तरां में भीषण गैस विस्फोट हो गया है. इस गैस विस्फोट में 31 लोगों की मौत हो गई और 7 घायल हुए है. शुरूआती जांच में विस्फोट का मुख्य कारण पेट्रोलियम गैस टैंक से रिसाव हो सकता है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || बुधवार रात चीन के उत्तर-पश्चिमी निंग्ज़िया क्षेत्र के एक बारबेक्यू रेस्तरां में गैस विस्फोट (Gas Explosion In China) हुआ है. इस विस्फोट में लगभग 31 लोगों की मौत और 7 लोग घायल हुए है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस घटना के बाद कड़ी जांच के आदेश दिए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट्स के अनुसार, निंगजिया क्षेत्र की राजधानी यिनचुआन के एक रेस्तरां में विस्फोट तरलीकृत पेट्रोलियम गैस टैंक के लीक होने के कारण हुआ था.
रात करीब 8:40 बजे विस्फोट से रेस्तरां में भीषण हड़कंप मच गया है. समाचार एजेंसी के अनुसार, बुधवार को ...